Virat Kohli Record: बांग्लादेश में दमदार रिकॉर्ड के बावजूद फ्लॉप हुए कोहली, 2 मैचों में बनाए सिर्फ 14 रन
India vs Bangladesh 3rd ODI: कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर सके. वे इस सीरीज में अभी तक सिर्फ 14 रन ही बना सके हैं.
India vs Bangladesh 3rd ODI Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मौजूद वनडे सीरीज में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे दो पारियों में महज 14 रन ही बना सके हैं. कोहली का बांग्लादेश में वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है. वे बांग्लादेश के खिलाफ उसी की जमीन पर 5 शतक जड़ चुके हैं. लेकिन इस बार कोहली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी वनडे सीरीज में फेल हुए हैं.
कोहली ने बांग्लादेश में अब तक 5 शतकों की मदद से 984 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 70.2 का औसत रहा. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कई बार मैच जिताने वाली पारियां खेलीं. लेकिन इस बार उनका जादू नहीं चला. कोहली इंग्लैंड में 1349 वनडे रन बना चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में 1337 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 5 शतक जड़े हैं. टीम इंडिया को कोहली की इस वनडे सीरीज में जरूरत थी. लेकिन उन्होंने टीम के साथ-साथ फैंस को भी निराश किया.
गौरतलब है कि कोहली टी20 विश्वकप 2022 के दौरान फॉर्म में दिखे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल की पारियां खेलीं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन बनाए थे. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 62 रन और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया. लेकिन इसके बाद वे बांग्लादेश में रन नहीं बना पाए. कोहली बांग्लादेश की पिचों पर संघर्ष करते दिखाई दिए.
बांग्लादेश की टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. उसने पहले मैच में 1 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे वनडे में 5 रनों से जीत हासिल की. अब वह क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन टीम इंडिया हर हाल में उसे रोकर आखिरी मुकाबला जीतना चाहेगी.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: Dravid ने वाशिंगटन सुंदर को बताया बाउंड्री जड़ने का कारगर तरीका, वीडियो में देखें कैसे दी 'स्पेशल क्लास'