Virat Kohli Stats & Record: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. इस तरह पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य है. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरूआत के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक जड़ा. विराट कोहली 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा केएल राहुल 106 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली.


विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा...


वहीं, विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. इससे पहले इस फेहरिस्त में सचिन तेंदुलकर टॉप पर थे. सचिन तेंदुलकर ने 321 मैचों में यह कारनामा किया था. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं.


इस फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल...


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 341 पारियों में 13 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. जबकि श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा चौथे नंबर पर हैं. कुमार संगकारा ने 363 पारियों ने 13 हजार रन बनाए. वहीं, इसके बाद श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नंबर है. सनथ जयसूर्या ने 416 मैचों में 13 हजार रनों का आंकड़ा पार किया.


कोलंबो में विराट कोहली का खूब चला है बल्ला...


विराट कोहली ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पिछले लगातार 4 मैचों में 4 शतक लगाने का कारनामा किया है. इस मैदान पर विराट कोहली ने पिछले 4 वनडे पारियों में क्रमशः 128, 131, 110 और 122 रनों का स्कोर बनाया है. इसके अलावा वह 3 बार नाबाद लौटे हैं.


विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड!


वहीं, विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे इंटरनेशनल मैचों में 18426 रन दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं. कुमार संगकारा ने वनडे मैचों में 14234 रन बनाए. जबकि रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर काबिज हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के नाम 13704 रन दर्ज हैं. इसके बाद सनथ जयसूर्या का नंबर है. सनथ जयसूर्या ने वनडे मैचों में 13430 रन बनाए हैं.


विराट कोहली के आंकड़े क्या कहते हैं?


इसके बाद फेहरिस्त में विराट कोहली का नंबर है. विराट कोहली ने 278 वनडे मैचों की 267 पारियों में 13024 रन बनाए हैं. इससे कम पारियों में किसी अन्य बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा नहीं छुआ है. अब तक विराट कोहली अपने वनडे करियर में 47 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने 65 अर्धशतकीय पारी खेली हैं.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli Century: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शतक, वनडे में सबसे तेज पूरे किए 13 हजार रन


IND vs PAK: हार्दिक-जडेजा की युवराज से तुलना करने पर भिड़े संजय मांजरेकर और वकार यूनुस, जमकर हुई बहस