एक्सप्लोरर
Advertisement
टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए विराट ने दिया सुझाव, कहा- 'मैच के लिए हमारे पास 5 मजबूत सेंटर्स होने चाहिए'
विराट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमारे पास 5 ऐसे मैदान होने चाहिए जहां लोगों की तादाद ज्यादा हो और वो सभी टेस्ट क्रिकेट देखने आएं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है. लेकिन इस दौरान विराट एंड कंपनी को एक बात का दुख सबसे ज्यादा था कि रांची के मैदान पर ये मैच देखने ज्यादातर लोग नहीं आए. टेस्ट क्रिकेट को लेकर पहले भी विराट ये बात कह चुके हैं कि ये सभी फॉर्मेट में से सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है.
विराट ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, '' मेरे नजरिए से हमारे पास 5 सबसे मजबूत टेस्ट सेंटर्स होने चाहिए. टेस्ट क्रिकेट में टीम जब भारत आए तो उन्हें इन्हीं पांच सेंटर्स पर मैच खिलाए जाएं. ये ऐसे पिच होने चाहिए जहां लोगो के मैच देखने के आसार सबसे ज्यादा हों.''
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिन तीन मैदानों का इस्तेमाल हुआ वो सभी नए मैदान हैं. और इस दौरान इन मैदानों पर ज्यादा लोगों की तादाद भी देखने को नहीं मिली. कोहली ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट देखने के लिए कई लोग जाते हैं क्योंकि उनके पास पहले से चुनें हुए मैदान हैं जहां लोगों की तादाद ज्यादा होती है.
अपनी टीम की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि मैदान पर पहले एक दो खिलाड़ियों के नाम हुआ करते थे लेकिन अब पूरी टीम प्रदर्शन करती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion