IND vs ENG: Virat Kohli ने एक बार फिर किया फैन्स को निराश, देखें कैसे 17 रन बनाकर हुए आउट
Virat Kohli Team India: विराट कोहली मैनचेस्टर वनडे में महज 17 रन बनाकर आउट हो गए. इस मुकाबले में उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया.
Virat Kohli Old Trafford Manchester England vs India: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लम्बे टाइम से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वे एक बार फिर से फ्लॉप रहे. भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे वनडे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली इस मुकाबले में 17 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने से एक बार फिर फैन्स निराशा हुए. कोहली के लिए पिछले कुछ महीने बेहद खराब रहा. उन्होंने इस दौरान एक भी शतक नहीं लगाया.
इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले बैटिंग करते हुए भारत को 260 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान टीम इंडिया के लिए कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. लेकिन वे ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. कोहली 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें टॉपले ने पवेलियन भेजा.
कोहली के लिए पिछले तीन साल अच्छे नहीं रहे. उन्होंने 2020 से 2022 के बीच अब तक 20 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया. कोहली ने 36.75 के औसत से कुल 735 रन बनाए. जबकि इससे पहले उन्होंने 2017 से 2019 तक 65 मैचों में 4039 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली ने 17 शतक जड़े थे.
अगर एक कैलेंडर ईयर में कोहली के सबसे कम औसत को देखें तो यह इसी साल रहा है. उनका 2022 में 25.05 का औसत रहा है. जबकि इससे पहले 2008 में 31.80 औसत रहा था. वहीं साल 2020 में 36.60 औसत रहा था.
On 🔥 🙌
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/2efir2v7RD
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/KDQRAhCDSt
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: Old Trafford में हार्दिक पांड्या के नाम हुई यह खास उपलब्धि, इस खास लिस्ट में बनाई जगह