IPL 2023: IPL के 16वें सीजन से पहले विराट कोहली ने कहा है कि वह जिस स्तर का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, अगर वह वैसा खेलने लगे तो उनकी टीम RCB को इससे बड़ा फायदा होगा. उन्होंने यह भी कहा है कि वह अब पहले की तरह खेलने तो लगे हैं लेकिन अभी भी उसमें सुधार की बहुत गुंजाइश है.


RCB के साथ बातचीत में विराट ने अपनी ताजा फॉर्म पर कहा, 'यह अपने खेल के प्रति प्यार को को फिर से खोजने जैसा था. यह तब हो पाया जब मैंने मैदान पर जो कुछ हो रहा था उससे थोड़ी दूरी बनाई. जब मैं थक चुका था तो रास्ते खोजने की कोशिश कर रहा था. मुझे सबसे पहले एक इंसान की तरह खुद से कनेक्ट होना था, मुझे नियमित तौर पर खुद को आंकना और हमेशा खुद को एक जांच के दायरे में रखना बंद करना था. खेल से कुछ समय के लिए दूर रहने से मैं यह कर पाने में सफल रहा.'


कोहली ने कहा, 'मैदान से दूर रहने से मुझे इस खेल के प्रति प्यार और उत्साह फिर से खोजने में मदद मिली. जब मैंने वापसी की तो मेरे लिए सबकुछ एक मौके की तरह था, दबाव बिल्कुल नहीं था. इससे अच्छे परिणाम निकले. मैं T20I, वनडे और हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा खेलने में सफल रहा. मैं पहले की तरह खेलने लगा. हालांकि अभी अपना सर्वश्रेष्ठ पाने के लिए बहुत कुछ बाकी है. उम्मीद है जिस स्तर पर मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं अगर IPL में वैसा खेलने लगा तो टीम को इससे मदद मिलेगी.'


विराट कोहली IPL के पिछले दो सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हालांक यह वह दौर था जब वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. फिलहाल पिछले कुछ महीनों से वह शानदार फॉर्म में हैं. पिछले 6 महीनों में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने शतक जड़े हैं और बैक टू बैक लाजवाब पारियां खेली हैं. ऐसे में इस बार RCB को उनसे खास उम्मीदें होंगी.


यह भी पढ़ें...


Hardik Pandya: वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी! जानें क्यों इस ऑलराउंडर से हैं ज्यादा उम्मीदें