Virat Kohli ने आज ही के दिन लॉर्ड्स में रचा था इतिहास, ऐसा करने वाले बने थे तीसरे भारतीय कप्तान
Virat Kohli Team India: भारत के सिर्फ तीन कप्तान ही ऐसे हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में जीत हासिल की है. इस लिस्ट में कोहली शामिल हैं.
Virat Kohli India vs England: विराट कोहली भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई. कोहली के नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज है. वे भारत के तीसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट मैचों में जीत दिलाई. भारत ने (16 अगस्त 2021) आज ही के दिन इंग्लैंड को हराया था. कोहली से पहले सिर्फ दो कप्तान ही ऐसा कर सके हैं. महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दिलाई.
टीम इंडिया साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर थी. इस दौरान टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला गया. इसमें भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 364 रन बनाए. जबकि 298 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. पहली पारी में केएल राहुल ने शतक जड़ा. उन्होंने 129 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 391 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए कप्तान जो रूट ने 180 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि भारत के लिए ईशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके और मोहम्मद सिराज को 4 विकेट मिले. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में भी सिराज ने 4 विकेट लिए. इस तरह भारत ने यह टेस्ट 151 रनों से जीत लिया.
कोहली ने लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया. उनसे पहले भारत के सिर्फ दो कप्तान ही यहां टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सके हैं. टीम इंडिया ने कपिल देव की कप्तानी में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि धोनी की कप्तानी में भारत ने 95 रनों से जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें : Kapil Dev ने टेस्ट और वनडे के भविष्य को लेकर जाहिर की चिंता, बताया क्यों है इस फॉर्मेट के खत्म होने का डर
IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान, कहा- पिछले साल भारत को हराने के बाद फैंस से काफी प्यार मिला