भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. पिछले एक दशक में कोहली ने अपने खेल से न सिर्फ कई रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में भी अपनी जगह बना ली है. मैदान पर कोहली के इस प्रदर्शन का असर मैदान से बाहर भी दिखता है और वो बड़े बड़े ब्रांड के भी पसंदीदा चेहरा हैं. इसलिए मैदान से बाहर कोहली की कमाई बाकी किसी भी क्रिकेटर के मुकाबले काफी ज्यादा है. यही कारण है कि कोहली लगातार दूसरे साल फोर्ब्स मैगजीन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
पहली बार टॉप पर फेडरर
फोर्ब्स ने शुक्रवार 29 मई कोई अपनी सालाना सूची जारी की, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों को शामिल किया गया था. इस सूची में महानतम टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने पहला स्थान हासिल किया. फेडरर की सालाना कमाई 106.3 मिलियन डॉलर है. ये पहला मौका है जब फेडरर इस लिस्ट में शीर्ष पर पहुंचे हैं.
वहीं युवेंटस फुटबॉल क्लब के पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में दूसरे (105 मिलियन डॉलर) जबकि बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीसरे (104 मिलियन डॉलर) स्थान पर हैं.
लगातार दूसरे साल लिस्ट में अकेले क्रिकेटर कोहली
बास्केटबॉल, फुटबॉल, रग्बी, टेनिस स्टारों से भरी इस लिस्ट में विराट कोहली अकेले क्रिकेटर हैं. 2019 में जारी सूची में भी कोहली अकेले क्रिकेटर थे. पिछले साल कोहली इस लिस्ट में 100वें नंबर पर थे, लेकिन इस साल कोहली 66वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
कोहली की सालाना कमाई 26 मिलियन डॉलर है. खास बात ये है कि इसमें से सिर्फ 2 मिलियन डॉलर कोहली को सैलरी या मैच फीस के तौर पर मिलती हैं. बाकी 24 मिलियन डॉलर कोहली अलग-अलग कंपनियों के विज्ञापनों से कमाते हैं. कोहली ऑडी इंडिया, प्यूमा समेत कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसेडर हैं.
इस लिस्ट में जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट हैं. ओसाका की सालाना कमाई 37.4 मिलियन है और वो दिग्गज स्टार सेरेना विलियम्स (36 मिलियन) से भी आगे निकल गई हैं. ओसाका 29वें जबकि सेरेना 33वें स्थान पर हैं.
लिस्ट में सबसे ज्यादा 35 खिलाड़ी बास्केटबॉल से जुड़े हैं, जबकि 31 अमेरिकी फुटबॉल (रग्बी) और 14 फुटबॉल से जुड़े हैं.
ये हैं टॉप-10 एथलीट- (कमाई अमेरिकी डॉलर में)
रोजर फेडरर, टेनिस- 106.3 मिलियन
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फुटबॉल- 105 मिलियन
लियोनेल मेसी, फुटबॉल- 104 मिलियन
नेमार जूनियर, फुटबॉल- 95.5 मिलियन
लेब्रॉन जेम्स, बास्केटबॉल- 88.2 मिलियन
स्टीफन करी, बास्केटबॉल- 74.4 मिलियन
केविन डुरैंट, बास्केटबॉल- 63.9 मिलियन
टाइगर वुड्स, गोल्फ- 62.3 मिलियन
कर्क कजिन्स, रग्बी – 59.1 मिलियन
ये भी पढ़ें
सुरेश रैना ने जडेजा और ब्रावो को क्वारंटीन पार्टनर चुनने के पीछे बताई ये दिलचस्प वजह
जेपी डुमिनी की IPL-XI में धोनी-रैना को जगह नहीं, टीम में शामिल किए सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी
Forbes 100: फेडरर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट, लिस्ट में कोहली इकलौते क्रिकेटर
एबीपी न्यूज़
Updated at:
30 May 2020 07:58 AM (IST)
विराट कोहली लगातार दूसरे साल फोर्ब्स मैगजीन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. पिछले साल कोहली 100वें स्थान पर थे, जबकि इस साल वो 66वें नंबर पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -