Virat Kohli सिर्फ एक अच्छी पारी से कर सकते हैं फॉर्म में वापसी, दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा
IND Vs ENG: विराट कोहली खराब फॉर्म की वजह से पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं. लेकिन विराट कोहली का बचाव करने के लिए भी खिलाड़ी सामने आ रहे हैं.
India Vs England: इंग्लैंड और इंडिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आगाज से पहले विराट कोहली का फॉर्म चर्चा का विषय बना हुआ है. खराब फॉर्म की वजह से कपिल देव जैसे दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की टीम से बाहर निकालने की वकालत कर चुके हैं. लेकिन भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीप दासगुप्ता का मानना है कि 33 वर्षीय कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में लौटने से सिर्फ एक अच्छी पारी दूर हैं.
दीप दासगुप्ता ने कहा कि कोहली की बल्लेबाजी में कुछ भी गलत नहीं है और उन्हें लगता है कि पूर्व कप्तान को थोड़ी किस्मत की जरूरत है. उन्होंने कहा, "टी20 में आपको जोखिम लेने की जरूरत होती है. कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी नहीं, लेकिन विराट खूबसूरती से बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि उनकी फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं, मेरा मानना है कि उन्हें फॉर्म में वापसी के लिए सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है. विराट भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. इसमें कोई संदेह नहीं है."
पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे विराट कोहली
इससे पहले, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कोहली का समर्थन करते हुए कहा था कि हर कोई उतार-चढ़ाव से गुजरता है. इससे एक खिलाड़ी की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होती है. उन्होंने कहा, "जब कोई खिलाड़ी इतने सालों तक अच्छा कर रहा होता है, तो एक या दो खराब सीरीज उसे खराब खिलाड़ी नहीं बनाती है. हमें उसके पिछले प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. हम जिस टीम में हैं, उस टीम के खिलाड़ियों के महत्व को जानते हैं. इसके बारे में बाहर क्या बातें हो रही है यह हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता."
बता दें कि विराट कोहली हालांकि चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन दूसरे और तीसरे वनडे के लिए विराट कोहली की टीम में वापसी तय मानी जा रही है.
बेहद खास क्लब एंट्री करेगी Rohit-Dhawan की जोड़ी, सिर्फ 6 रन और बनाने की जरूरत