Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों मिलती है ज्यादा इज्जत
Virat Kohli Team India: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि अच्छे प्रदर्शन का क्या प्रभाव पड़ता है.
Virat Kohli: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खेलने में काफी मजा आता है. इस बात की गवाही वहां खेले मैचों में उनके आंकड़े साफ तौर पर देते हैं. कोहली वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया में हो रही टी20 वर्ल्ड कप में शानदार लय में हैं. वह अब तक चार पारियों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कोहली ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के बाद उनके लिए चीजें किस तरह बदली हैं.
कोहली ने कहा, "जब मैं ऑस्ट्रेलिया आता हूं तो अब मुझे एलियन वाली फीलिंग नहीं आती है. मुझे यहां काफी आराम वाली फीलिंग आती है. जब आप यहां परफॉर्म करते हैं तो आपको वो इज्जत मिलती है. मुझे अब इसका एहसास होता है. यह केवल हमारे फैंस की बात नहीं है बल्कि जब मैं सड़क पर निकलता हूं तो यहां के लोकल लोग मुझसे मिलते हैं और मुझे उन्हें देखना अच्छा लगता है."
From enjoying batting in Australia to sharing a common team vision with #TeamIndia captain @ImRo45 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) November 5, 2022
Getting candid with @imVkohli as he celebrates his birthday today 👌 👌
Watch the full interview 🎥 🔽 #T20WorldCup https://t.co/jo5h4agO6j pic.twitter.com/x7wf6Yccyp
ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बन चुके हैं कोहली
सभी फॉर्मेट में मिलाकर कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 68 पारियों में 56.77 की औसत के साथ 3350 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 3300 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 84 पारियों में 42.85 के औसत से अपने रन बनाए हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया में 11 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं. सचिन ने सात शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. शतक के मामले में सचिन से आगे चल रहे कोहली ने अब अर्धशतक के मामले में भी उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें:
एडिलेड के 'शहंशाह' और टी20 वर्ल्ड कप के 'किंग' बने कोहली, जानें ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा है प्रदर्शन