इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एमएस धोनी को लिमिटेड ओवर क्रिकेट और इस सदी का बेस्ट कप्तान बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि विराट कोहली का जोश और उनकी कप्तानी उन्हें काफी उत्साहित करती है. एमएस धोनी फिलहाल कप्तानी नहीं करते लेकिन हमारे समय में वो बेस्ट कप्तान थे. धोनी जिस तरह से विकेट के पीछे रहकर सबकुछ सोचते और प्लान बनाते हैं वो कमाल का होता है. विराट काफी जोशीले हैं और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. मुझे अच्छा लगता है जिस तरह से वो कप्तानी करते हैं.
वॉन ने आगे कहा कि, '' आपके पास एक मजबूत क्रिकेट दिमाग होना चाहिए वहीं आपको कैसे लोगों को संभालना है ये भी पता होना चाहिए. वहीं आप कैसे पब्लिक में पेश आते हैं मीडिया से बात करते हैं ये सभी चीजें एक बेहतरीन टीम बनाने में आपकी मदद करती है.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड टी20 2007 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था तो वहीं टीम वर्ल्ड कप 2011 भी जीती थी. भारत ने साल 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी भी धोनी की कप्तानी में ही जीती थी. धोनी ने अपनी कप्तानी की छाप आईपीएल में भी छोड़ी और टीम को विजेता बनाया.
विराट कोहली या एमएस धोनी: माइकल वॉन ने बताया टी20 और वनडे का बेस्ट कप्तान
ABP News Bureau
Updated at:
09 Oct 2019 01:18 PM (IST)
माइकल वॉन ने बताया कि धोनी आज भी उनके लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट के बेस्ट कप्तान हैं. हालांकि उन्हें विराट का जोश और उनकी कप्तानी भी पसंद आती है लेकिन धोनी नंबर 1 हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -