Social Media On Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम को पहला झटका 20 रनों के स्कोर पर लगा. शुभमन गिल को क्रिस वोक्स ने आउट किया. शुभमन गिल ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए. वहीं, इसके बाद विराट कोहली बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. विराट कोहली को डेविड विली ने आउट किया.


सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या कहा?


दरअसल, भारतीय फैंस विराट कोहली से 49वें शतक की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा. विराट कोहली के जीरो पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार रिएक्शन्स दे रहे हैं. विराट कोहली पहली बार वर्ल्ड कप में जीरो पर आउट हुए.


























वर्ल्ड कप में शानदार रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन


हालांकि, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन शानदार रहा है. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. अब तक विराट कोहली ने 6 मैचों में 88.50 की एवरेज से 354 रन बनाए हैं. लेकिन आज विराट कोहली बिना कोई रन बनाए चलते बने. बहरहाल, भारत-इंग्लैंड मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 11 ओवर में 2 विकेट पर 39 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 32 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि श्रेयस अय्यर 12 गेंदों पर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 26 गेंदों पर 13 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड के लिए डेविड विली और क्रिस वोक्स को 1-1 कामयाबी मिली है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: स्पिन डिपार्टमेंट में कमजोर नजर आ रही टीम इंडिया, विदेशी स्पिनर्स के आंकड़े ज्यादा बेहतर


IND vs ENG World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के मैच के पहले एडवाइजरी जारी, इन गाड़ियों पर होगी पाबंदी, बंद रहेंगे ये रास्ते