सुरेश रैना के इससे पहले कुल 8392 रन थे तो वहीं कोहली ने अब उन्हें पछाड़कर अपने नाम कुल 8416 रन कर लिए हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा 8291 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं और शिखर धवन 6953 रन के साथ चौथे नंबर पर है.
30 साल के इस कप्तान ने के नाम टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी है. इसके बाद विराट का नाम है जिनके नाम 21 अर्धशतक है. हालांकि कोहली ने ये कारनामा मात्र 62 इनिंग्स में किया है तो वहीं रोहित ने ये कारनामा 86 इनिंग्स में किया है.
कल के मैच में रोहित का विकेट शेल्डन कोट्रेल ने उन्हें बोल्ड कर लिया. उन्होंने 23 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली.