विराट कोहली ने पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के निधन पर शोक जताते हुए एक इमोशनल ट्वीट किया है. जेटली ने आज दोपहर एम्स अस्पताल में अंतिम सांसे ली. इस खबर से भारतीय क्रिकेटरों में शोक की लहर है, विराट सहित दिग्गज क्रिकेटरों ने शोक व्यक्त किया है. जेटली बीसीसीआई के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं तो वहीं वो दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे.
कोहली ने अपने पिता के निधन के वक्‍त जेटली के उनके घर आने के वाकये का जिक्र करते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा, 'अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. वह एक अच्‍छे इंसान थे और हमेशा दूसरों की मदद करते थे. 2006 में जब मेरे पिता गुजर गए थे तब वे अपने अनमोल समय में कुछ वक्‍त निकालकर मेरे घर श्रद्धांजलि देने आए थे. भगवान उनकी आत्‍मा को शांति प्रदान करें.'


जेटली के निधन पर बीसीसीआई ने भी ट्वीट किया और कहा कि ‘जेटली असाधारण राजनेता थे और जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक थे. उन्हें हमेशा क्रिकेट के सक्षम और सम्मानित प्रशासकों में से एक के रूप में याद रखा जाएगा.’



जेटली को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी की एम्स में 9 अग्सत को भर्ती किया गया था. उन्होंने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें लगातार अस्पताल में ही रखा गया और उनका इलाज चला. लेकिन आज दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर उन्होंने अंतिम सांसे ली.