Virat Kohli in T20: भारतीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) की फॉर्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) में कोहली के खेलने को लेकर सभी एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट ने पिछली 75 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है. उन्होंने आखिरी बार साल 2019 में शतक जड़ा था. इंग्लैंड (England) के खिलाफ कोहली को आखिरी दो टी20 और वनडे सीरीज में शामिल किया गया है. वहीं खबरों के मानें तो विंडीज (West Indies) दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए कोहली ने ब्रेक की मांग की है. विराट के इस ब्रेक पर अब सवाल उठने लगे हैं.

पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड
विराट (Virat kohli) की फॉर्म भले ही कैसी भी हो पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आंकड़े उनके पक्ष में हैं. पिछले तीन सालों में विराट भारत के सबसे सफल टी20 बल्लेबाज हैं. जनवरी 2019 से कोहली ने 29 पारियों में 56.45 की औसत से 1129 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान 36 पारियों में 31.42 की औसत से 1100 रन बनाए हैं. वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 30 पारियों में 38.85 की औसत से 1049 रन बनाए हैं. 

2019 से टी20 में भारतीय खिलाड़ियों का औसत

  • विराट कोहली- औसत: 56.45
  • रोहित शर्मा- औसत: 31.42
  • केएल राहुल- औसत: 38.85
  • श्रेयस अय्यर- औसत: 39.04
  • ऋषभ पंत- औसत: 24.33

10 पारियों में 5 अर्धशतक
विराट (Virat kohli) ने पिछली 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 5 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने अपना पिछला टी20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेला था. उस मुकाबले में विराट ने 52 रन बनाए थे. 24 अक्टूबर 2021 को कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन की पारी खेली थी. वहीं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में नाबाद 77 और 73 रन जड़े थे.

पिछली 10 पारियों में विराट कोहली का प्रदर्शन

रन

खिलाफ

मैदान

तारीख

52

वेस्टइंडीज

कोलकाता

18 फरवरी 2022

17

वेस्टइंडीज

कोलकाता

16 फरवरी 2022

2*

स्कॉटलैंड

दुबई

5 नवंबर 2021

9

न्यूजीलैंड

दुबई

31 अक्टूबर 2021

57

पाकिस्तान

दुबई

24 अक्टूबर 2021

80*

इंग्लैंड

अहमदाबाद

20 मार्च 2021

1

इंग्लैंड

अहमदाबाद

18 मार्च 2021

77*

इंग्लैंड

अहमदाबाद

16 मार्च 2021

73*

इंग्लैंड

अहमदाबाद

14 मार्च 2021

0

इंग्लैंड

अहमदाबाद

12 मार्च 2021

ये भी पढ़ें...

Virat Kohli Vivo Ads: खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट को एक और झटका, इस कंपनी ने विज्ञापनों पर लगाई रोक

Watch: हॉकी विश्व कप में गोल करने के बाद खिलाड़ी ने बॉयफ्रेंड को किया किस, वायरल हो रहा प्रपोज़ करने का वीडियो