Virat Kohli: विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा 2024 का साल, 12 में से 6 बार पार नहीं कर सके दहाई का आंकड़ा!
Virat Kohli In 2024: विराट कोहली के लिए अब तक 2024 का साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुज़रा है. कोहली ने 12 पारियों में बल्लेबाज़ी कर ली है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगाया है.
![Virat Kohli: विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा 2024 का साल, 12 में से 6 बार पार नहीं कर सके दहाई का आंकड़ा! Virat Kohli performance in international cricket in 2024 India vs Sri Lanka 2nd ODI Colombo Virat Kohli: विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा 2024 का साल, 12 में से 6 बार पार नहीं कर सके दहाई का आंकड़ा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/f1efe9c7b61a81a4806204cb357ba4d61722827205903582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli's Performance In 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए 2024 का साल बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुज़र रहा है. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में किंग कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया. पहले मुकाबले में कोहली ने 24 रन बनाए और सीरीज़ के दूसरे मैच में विराट सिर्फ 14 रन ही स्कोर कर सके. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के लिए अब तक 2024 का साल काफी खराब रहा. उन्होंने अब तक खेली 12 पारियों में 6 बार दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया.
इस साल यानी 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए कोहली ने कुल 12 पारियों में बैटिंग कर ली है. 12 पारियों में कोहली के बल्ले से सिर्फ एक 76 रनों की अर्धशतकीय पारी आई है, जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. हालांकि कोहली ने बहुत अहम वक़्त पर 76 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे में कोहली पर सबकी नज़रें होंगी.
वनडे में 14 हजार रन बनाने के बेहद करीब
बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने के बहुत करीब हैं. अब तक कोहली ने वनडे में 13,886 रन स्कोर कर लिए हैं. अब उन्हें 14,000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 114 रनों की दरकार है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली 114 रनों की पारी खेलकर वनडे में 14,000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे.
सीरीज़ में श्रीलंका ने 1-0 से बनाई बढ़त
गौरतलब है कि श्रीलंका ने भारत के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के दो मुकाबले पूरे हो जाने के बाद 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज़ का पहला मुकाबला टाई हुआ था. फिर दूसरे मैच में टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. अब तीसरे मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें...
Watch: 45 गज की दूरी से श्रेयस अय्यर का अद्भुत थ्रो, श्रीलंकाई बल्लेबाज हुआ 'चारों खाने चित'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)