भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी, रिषभ पंत, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमहार और केएल राहुल को अपनी कबड्डी की टीम में जगह दी है. कोहली ने मुंबई में आयोजित हो रहे प्रो कबड्डी 2019 के ओपनिंग मैच में हिस्सा लिया. कोहली ने कहा कि ये खेल तेजी-फुर्ती का है इसलिए उन्होंने धोनी को अपनी टीम में चुना. हालांकि उन्होंने इस लिस्ट में खुद को नहीं रखा.


विराट कोहली ने कहा, ये खेल ताकत और तेजी-फुर्ती का है. तो मुझे लगता है कि इसमें धोनी, जडेजा और उमेश यादव सबसे आगे हैं. उमेश इसमें सबसे ताकतवर हैं तो वहीं रिषभ पंत भी फिट बैठते हैं. बुमराह को इसलिए चुना गया क्योंकि वो अंगुठे पर काफी अच्छा वार करते हैं. मैंने खुद को इसलिए शामिल नहीं किया क्योंकि लिस्ट में मुझसे ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं. अंत में मैंने केएल राहुल को चुना वो मेरे सातवें खिलाड़ी हैं.

कोहली ने कबड्डी खिलाड़ियों की भी तारीफ करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों की वजह से ही कबड्डी का खेल अब और आगे बढ़ रहा है. वहीं धीरे धीरे अब इस खेल में पूरी दुनिया से भी खिलाड़ी जुड़ रहे हैं.



बता दें कि भारतीय टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है जहां टीम को 3 वनडे, 3 टेस्ट और 2 टी20 मैच खेलना है.