भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन खेल के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है.
मैच शुरू होने के कुछ ही देर बाद सुरक्षा घेरे में सेंध लगाता हुआ एक दर्शक भारतीय कप्तान विराट कोहली के करीब पहुंच गया.
सुबह के सेशन में एक घंटे का खेल होने पर एक दर्शक ने बैरिकेड लांघकर कोहली की तरफ तेज दौड़ लगायी और जोर से उन्हें गले लगा लिया. कोहली उस वक्त मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे थे. दर्शक ने पहले कप्तान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. वो यहीं नहीं रुका और कोहली के गालों में किस लेने की कोशिश में आगे बढ़ा लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए.
हालाकि इस मामले को ब्रॉडकास्टर ने लाइव नहीं दिखाया लेकिन तस्वीर अब वायरल हो चुकी है. इसके बाद अंपायर ने ड्रिंक ब्रेक ले लिया.
आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है, राजकोट में पहले टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसी घटना घटी थी जबकि दो दर्शक मैदान के अंदर घुस गए थे और उन्होंने कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी.