IND Vs NZ: 21 फरवरी से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनका ध्यान आने वाले तीन सालों पर है. आने वाले तीन साल में दो टी-20 विश्व कप और वनड़े विश्व कप खेले जाने हैं. इनमें कोहली टीम को खिताबी जीत दिलाने चाहते हैं जो उनका सपना है.
कोहली ने कहा, "मेरा ध्यान बड़ी चीज पर है. मैं अभी से आने वाले तीन साल की तैयारी कर रहा हूं और इसके बाद, हमारी बातें शायद अलग हुआ करेंगी. एक समय जब मेरा शरीर ज्यादा भार नहीं ले सकेगा, तब शायद मैं 34 या 35 साल को हो जाऊंगा, तब हम बात करेंगे. दो साल तक तो कोई परेशानी नहीं है."
उन्होंने कहा, "मैं इसी ऊर्जा के साथ के काम कर सकता हूं और साथ ही समझता हूं कि टीम अगले दो-तीन वर्षो में मुझसे ज्यादा सहयोग चाहती है, ताकि मैं एक और बदलाव कर सकूं, जो हम आने वाले पांच-छह साल में देख सकते हैं."
कोहली ने साथ ही थकान और काम के बोझ के मुद्दे की भी बात की. कप्तान ने कहा, "यह ऐसी बात नहीं है कि जिसे आप छुपा सकें. यह बीते तकरीबन आठ साल से चल रही है. मैं साल के 300 दिन खेल रहा हूं, जिसमें सफर करना और अभ्यास सत्र भी शामिल है और मेरी ऊर्जा हर समय बनी रहती है."
उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी इस बारे में नहीं सोच रहे हों. हम निजी तौर पर भी ब्रेक लेते हैं, तब भी जब कार्यक्रम हमें ऐसा करने की इजाजत नहीं देता है. खासकर वो खिलाड़ी जो तीनों प्रारूप खेलते हैं." दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "कप्तान होना आसान नहीं है. इससे आप पर काफी भार आता है. बीच-बीच में ब्रेक लेना काम करता है."
कोहली कर रहे हैं बड़ी प्लानिंग, आने वाले तीन साल में इस पर है फोकस
ABP News Bureau
Updated at:
19 Feb 2020 02:52 PM (IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने कहा है कि उनका ध्यान अगले तीन साल टीम इंडिया को खिताब दिलवाने पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -