Most Test Runs At Number 4: टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी. तब से लेकर आज तक इस फॉर्मेट पर कोई बल्लेबाजों ने राज किया है. लेकिन अगर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात की जाए तो उसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे पहले गिने जाते हैं. क्रिकेट में तीन और चार नंबर की पोजीशन बेहद अहम मानी जाती है. ऐसे में आज जानिए कि टेस्ट में चार नंबर पर खेलते हुए किन पांच बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
इस समय भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट में भी अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड भी हो गया. दरअसल, किंग कोहली अब टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए हैं.
इस रिकॉर्ड लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4 नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 13492 रन बनाए हैं. इसके बाद श्रीलंका के महेजा जयावर्धने, फिर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, फिर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं.
टेस्ट में चार नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर- 13492 रन
महेला जयावर्धने- 9509 रन
जैक्स कैलिस- 9033 रन
ब्रायन लारा- 7535 रन
विराट कोहली- 7097 रन.
यशस्वी जायसवाल ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
त्रिनिदाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. भारत के लिए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही यशस्वी के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
21 साल के यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक लगाया था. अपने पहले टेस्ट में उन्होंने 171 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी. फिर भारत ने वह टेस्ट पारी के अंतर से जीता था, तो अपने डेब्यू टेस्ट में जायसवाल को सिर्फ एक पारी में ही खेलने का मौका मिला था. अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी जायसवाल ने अर्धशतक लगा दिया है.
त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों में 57 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला. यशस्वी के अब शुरुआती दो पारियों में 228 रन हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने पहली दो टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, इस रिकॉर्ड्स लिस्ट में यशस्वी तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं. पहले नंबर पर रोहित शर्मा और दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं.