(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘विराट कोहली तीनों फॉर्मेट खेलते हैं, लेकिन स्मिथ और रूट...’ फैब-4 की बहस पर दिनेश कार्तिक ने दिया ऐसा रिएक्शन
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बैटिंग औसत 50 के नीचे जाने के बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा तेज़ है कि क्या विराट कोहली अभी भी फैब-4 की लिस्ट में शामिल हैं या नहीं.
Dinesh Karthik On Fab-4 Debate: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने अपना 76वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया. इसी बीच फैब-4 को लेकर बहस जारी है. अब भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने फैब-4 की डिबेट पर अपना रिएक्शन दिया है. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का औसत 50 से नीचे आ चुका हैं. ऐसे में इस बात को लेकर बहस हो रही है कि क्या वो अभी भी फैब-4 का हिस्सा हैं या नहीं.
कोहली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट के ज़रिए अपने करियर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. इसी बीच जारी फैब-4 की डिबेट को लेकर दिनेश कार्तिक ने ‘क्रिकबज’ पर बात करते हुए कहा कि कोहली तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. फैब-4 में विराट कोहली के साथ न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड को जो रूट को शामिल किया जाता है.
दिनेश कार्तिक ने कहा, “विराट कोहली तीनों प्रारूपों में खेलते हैं और इसका असर उनके शरीर पर पड़ने वाला है. जबकि जो रूट और स्टीव स्मिथ ज़्यादातर टेस्ट और वनडे, दो ही फॉर्मेट खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों कभी-कभी भारत की तुलना में अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, जिससे उन्हें बहुत अधिक शतक बनाने का सबसे अच्छा मौका मिलता है. लेकिन इस खिलाड़ी और अलग-अलग देशों में वह जिस तरह का अनुशासन दिखा रहे हैं, उसे देखते हुए वह आसानी से दुनिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं.”
2018 के बाद विदेश सरज़मीं पर लगाया शतक
कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक से पहले विदेशी सरज़मीं पर 2018 में सेंचुरी लगाई थी. अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने त्रिनिदाद में 121 रनों की पारी खेली. कोहली ने 1677 दिन और 31 पारियों के बाद भारत के बाहर शतक लगाया. यह कोहली के टेस्ट करियर का 29वां शतक था.
ये भी पढ़ें...