Virat Kohli Gabba Test: विराट कोहली के लिए साल 2024 लगभग हर दृष्टि से बहुत खराब रहा है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी बेकार बैटिंग के बीच महान क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने कोहली को लेकर चिंता प्रकट की है. बता दें कि कोहली ब्रिसबेन टेस्ट में ऑफ स्टंप के बहुत बाहर की गेंद को खेलकर आउट हुए थे. एलन बॉर्डर अनुसार कोहली अब उन गेंदों को खेलने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें वो आमतौर पर खाली जाने देते हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि कोहली या तो मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं या फिर उनका करियर अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है.
एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल अनुसार एलन बॉर्डर ने कहा, "कोहली ब्रिसबेन में जिस तरह आउट हुए, वो अगर बढ़िया फॉर्म में होते तो इस तरह की गेंद को खाली जाने देते हैं. मैं नहीं जानता कि विराट अभी मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं या फिर अब उनके पास वो स्किल नहीं हैं, जो पहले हुआ करती थीं." विराट कोहली को इसलिए भी आड़े हाथों लिया जा रहा है क्योंकि वो लगातार एक ही गलती को दोहराते जा रहे हैं. वो ऑफ स्टंप के बहुत बाहर की गेंदों पर बल्ला अड़ा कर खुद मुसीबत मोल ले रहे हैं.
एक और दिग्गज ने जताई चिंता
एलन बॉर्डर के अलावा इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन भी विराट कोहली के लिए कुछ ऐसा ही बयान दे चुके हैं. माइकल वॉन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जहां गेंद में मूवमेंट और बाउंस देखने को मिलता है. ऐसी जगहों पर विराट कोहली जब अपनी बेस्ट फॉर्म में होते हैं तो ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को खाली छोड़ देते हैं. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली अधिकांश मौकों पर ऐसी ही गेंदों पर आउट हुए हैं जिन्हें वो खाली जाने दे सकते थे. माइकल वॉन ने कहा, "मुझे लगता है कि अब उनका टच पूरी तरह खत्म हो चुका है."
यह भी पढ़ें: