Virat Kohli Ranji Trophy Score: विराट कोहली की खराब फॉर्म रणजी ट्रॉफी में भी जारी है. रेलवे के खिलाफ मैच की पहली पारी में कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. विराट पिछले 12 साल में पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर उनकी खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. दिल्ली बनाम रेलवे मैच 30 जनवरी को शुरू हुआ था, लेकिन विराट की पहले दिन बैटिंग नहीं आई थी.
क्लीन बोल्ड हुए विराट कोहली
विराट तब बैटिंग करने आए जब दिल्ली की पारी के 24वें ओवर में यश ढुल 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. विराट कोहली ने शुरुआत में डटकर बैटिंग की, लेकिन 28वें ओवर की चौथी गेंद पर रेलवे के दायें हाथ के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं. सबसे मजेदार बात यह रही कि आउट होने से पिछली ही गेंद पर विराट ने जोरदार चौका बटोरा था. मगर अगली गेंद विराट की उम्मीद से अधिक स्विंग हुई, जिससे उनका ऑफ स्टम्प उखड़ कर दूर जा गिरा.
आपको याद दिला दें कि दिल्ली बनाम रेलवे मैच 30 जनवरी को शुरू हुआ था, जिसे देखने के लिए पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम में 15,000 से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी थी. पहले दिन रेलवे की पूरी टीम 241 के स्कोर पट सिमट गई थी, जिसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दिल्ली ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए थे. खैर पहले दिन दर्शकों को विराट की बैटिंग देखने को नहीं मिली, लेकिन दूसरे दिन भी उन्होंने सिर्फ 15 गेंद खेलकर अपना विकेट गंवा दिया.
अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी फेल
विराट कोहली इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते दिखे थे. उस सीरीज में कोहली 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बना पाए थे. उन्होंने पर्थ टेस्ट में 100 रन की शतकीय पारी तो खेली, लेकिन अन्य 8 पारियों में उनके बल्ले से कुल मिलाकर सिर्फ 90 रन ही निकले. कयास लगाए जा रहे थे कि डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी से विराट को फॉर्म वापस पाने में मदद मिलेगी, लेकिन जिस तरह हिमांशु सांगवान ने उनकी गिल्लियां बिखेरी हैं, उसे देखकर लगता है जैसे विराट फॉर्म में वापसी से अभी बहुत दूर खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: