Virat Kohli With Fans: भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इन दिनों एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुटे है. इसी बीच टीम के सुपरस्टार विराट कोहली ने एयरपोर्ट पर फैंस के साथ कुछ सेल्फियां लीं. मैदान के बाहर विराट कोहली कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं. उन्हें अक्सर फैंस को सेल्फी और ऑटोग्राफ देते हुए देखा जाता है. किंग कोहली का यह अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आता है.
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली एयरपोर्ट पर कार से उतरते हैं, तभी एक फैन खास टी-शर्ट पकड़कर विराट कोहली की ओर बढ़ता है. विराट फैन की तरफ देखते हैं और रुककर सेल्फी लेते हैं. फैन के हाथ में विराट कोहली की तस्वीरों से भरी हुई टी-शर्ट होती है. इसके बाद किंग कोहली एक दूसरे फैन के साथ सेल्फी लेते हैं. इस तरह से वो एयरपोर्ट के अंदर जाते-जाते फैंस को खुश कर जाते हैं.
एशिया कप के ज़रिए मैदान पर वापसी करेंगे किंग कोहली
विराट कोहली वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारत के लिए टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेलते हुए दिखाई दिए थे. टेस्ट में उनके बल्ले से एक शतक देखने को मिला था. वनडे सीरीज़ में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था, जिसमें वो बैटिंग के लिए नहीं आए थे और बाकी दो मैचों में वो प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे थे. वहीं दूसरे टेस्ट के ज़रिए किंग कोहली ने अपने करियर का 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, जिसमें उनके बल्ले से 121 रनों की पारी निकली थी. कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे.
अब कोहली सीधा एशिया कप के ज़रिए मैदान पर वापसी करेंगे. 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को श्रीलंका में खेलेगी. बता दें कि एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की सरज़मीं पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: वर्ल्ड कप के टिकट इस प्लेटफार्म पर मिलेंगे, बीसीसीआई ने दी जानकारी