Virat Kohli: वनडे के किंग को टेस्ट में हासिल करने हैं कई मुकाम, जानें रेड बॉल गेम के दिग्गजों के बीच कहां ठहरते हैं विराट कोहली
Virat Kohli In Test Cricket: विराट कोहली ने जितनी सफलता वनडे क्रिकेट में हासिल की है, उसकी तुलना में टेस्ट क्रिकेट में वह उतने कामयाब नहीं रहे हैं.
![Virat Kohli: वनडे के किंग को टेस्ट में हासिल करने हैं कई मुकाम, जानें रेड बॉल गेम के दिग्गजों के बीच कहां ठहरते हैं विराट कोहली Virat Kohli Position In Test Cricket Most Run Hundred high Score Virat Kohli: वनडे के किंग को टेस्ट में हासिल करने हैं कई मुकाम, जानें रेड बॉल गेम के दिग्गजों के बीच कहां ठहरते हैं विराट कोहली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/21aaae33f4f2abeafc5270aa1fe41f661704099717771127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Test Stats: विराट कोहली वनडे क्रिकेट में तो अपनी बादशाहत साबित कर चुके हैं लेकिन टेस्ट में अभी उन्हें कई मुकाम हासिल करने बाकी है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उनके मुकाबले टेस्ट क्रिकेट में वह ऐसी उपलब्धियां अब तक हासिल नहीं कर पाए हैं. रेड बॉल गेम के दिग्गजों के बीच उनकी गिनती काफी पीछे होती है. यहां तक कि वर्तमान में उनके समकक्ष क्रिकेट खेल रहे जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजी भी टेस्ट क्रिकेट में उनसे आगे हैं.
सबसे ज्यादा रन: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 8790 रन दर्ज है. वह सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 21वें पायदान पर हैं. टॉप पर काबिज़ सचिन तेंदुलकर से वह छह हजार से ज्यादा रन से पीछे चल रहे हैं.
सबसे ज्यादा शतक: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली 15वें पायदान पर हैं. वह टॉप पर काबिज़ सचिन तेंदुलकर से कुल 22 शतक पीछे हैं. विराट ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 29 शतक जमाए हैं.
सबसे ज्यादा दोहरे शतक: विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में सात दोहरे शतक जमाए हैं. वह रेड बॉल गेम में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं. यहां टॉप पर काबिज डॉन ब्रैडमैन (12) से वह अभी भी 5 दोहरे शतक पीछे हैं.
सर्वोच्च स्कोर: विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर 254 रहा है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा (400) के नाम है. यह रिकॉर्ड तोड़ना विराट के लिए असंभव सा नजर आता है.
तिहरा शतक: विराट कोहली अब तक एक बार भी टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक नहीं जमा पाए हैं. वहीं, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज दो-दो बार तिहरा शतक जमा चुके हैं.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन: विराट कोहली ने साल 2018 में 1322 टेस्ट रन बनाए थे. इतने ज्यादा रन के बावजूद भी वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में टॉप-30 में भी शामिल नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)