Pakistan Super League में लहराया विराट कोहली का पोस्टर, फैन ने की यह खास मांग
PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान एक क्रिकेट फैन ने विराट कोहली का पोस्टर लहराया. इसमें लिखा था कि वह पाकिस्तान में विराट का शतक देखना चाहते हैं.
Virat Kohli's Poster In Pakistan: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अब विराट कोहली (Virat Kohli) की डिमांड होने लगी है. यहां लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुक्रवार को उनका पोस्टर लहराया गया. एक फैन ने इस पोस्टर में विराट की तस्वीर के साथ लिखा था, 'हम पाकिस्तान में आपकी शतक देखना चाहते हैं.' यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शुक्रवार को गद्दाफी स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान्स का मुकाबला चल रहा था. इसी दौरान मैच में यह पोस्टर लहराया गया. पोस्टर को लहराने वाला शख्स अमनपसंद नजर आया. इस शख्स ने पोस्टर के साथ #Peace भी लिख रखा था.
Hi @imVkohli your fans here is PSL
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) February 18, 2022
Good luck for the next games champ #viratkholi pic.twitter.com/mRyPPisfus
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने 14 साल के इंटरनेशनल करियर में कभी पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला. दरअसल जबसे उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, उसी दौरान मुंबई में हुए 26/11 कांड के कारण भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना बंद कर दी थी. हालांकि ICC टूर्नामेंट में दोनों टीमें टकराती रही हैं. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे मैच तो काफी खेले हैं लेकिन आज तक वह पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं.
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे मैचों में 48.72 की औसत से 536 रन बनाए हैं. वहीं, 7 टी-20 मैचों में उन्होंने 77.75 की दमदार औसत से 311 रन जड़े हैं.
यह भी पढ़ें..