एक्सप्लोरर
Advertisement
तेज गेंदबाजों के बारे में विराट बोले- वो अपने बेस्ट पर हैं
विराट कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्हें जीत का श्रेय दिया है.
IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीन दिन में ही पहला टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ की है. विराट कोहली ने कहा है कि उनके गेंदबाजों में वो काबिलियत है कि वह किसी भी विकेट को अच्छा साबित कर सकते हैं. भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हरा दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने दोनों पारियों में बांग्लादेशी बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा था. मैच के बाद कोहली ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या कहना है. पूरी टीम ने एकतरफा प्रदर्शन किया. टीम बेशक शानदार खेल रही है. मैं वो नहीं कह सकता, जो लोग टीवी पर नहीं देख रहे हैं."
मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को ज्यादा टिकने नहीं दिया. कोहली ने इन तीनों के बारे में कहा, "यह खिलाड़ी अपने खेल के शीर्ष पर हैं. जब यह लोग गेंदबाजी करते हैं तो ऐसा लगता है कि पिच अच्छी है. जसप्रीत टीम में नहीं है, लेकिन यह किसी भी कप्तान के लिए बेहतरीन संयोजन है. किसी भी टीम में इस तरह का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण होना शानदार है."
भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का भी अहम योगदान रहा है जिन्होंने इस मैच में 243 रनों की पारी खेली. कोहली ने मयंक की तारीफ करते हुए कहा, "मानसिकता साफ है, जब आप एक युवा खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए आते हुए देखते हो, टेस्ट में मुझे पता है कि इस तरह की बड़ी पारियां खेलने में कितना समय लगता है. एक सीनियर बल्लेबाज के तौर पर यह जरूरी है कि आप उन्हें खेलने दें. मैं चाहता हूं कि यह लोग वो गलतियां नहीं करें जो मैंने की थी."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion