भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर के 100वें मुकाबले में सिर्फ 45 रन बना सके. पहली पारी में उन्होंने पांच चौकों की मदद से 45 रन बनाए. कोहली को बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने बोल्ड आउट किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के 100वें टेस्ट में आउट होने की भविष्यवाणी एक दिन पहले ही कर दी गई थी. हैरानी की बात तो यह है कि कोहली के आउट होने की भविष्यवाणी सच भी साबित हुई. 


श्रुति नाम के एक ट्विटर अकांउट से मैच शुरू होने से लगभग 10 घंटे पहले भविष्यवाणी की गई थी कि 100वें टेस्ट में विराट कोहली 45 रन बनाएंगे और उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया आउट करेंगे. वहीं विकेट गिरने के बाद कोहली काफी निराश भी दिखेंगे. 


श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली के साथ सब कुछ वैसा ही हुआ है, जैसा कि इस ट्वीट में लिखा गया था. हालांकि, ट्वीट में लिखा गया था कि कोहली 100 गेंदों में 45 रन बनाएंगे, लेकिन कोहली ने 76 गेंदों में 45 रन बनाए. 






100वें टेस्ट में विराट कोहली ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम


श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने करियर के 100वें टेस्ट मैच में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 200 मैचों में 15921 रन बनाए हैं. जबकि 8 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट का नाम भी शामिल हो गया है. वे ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.


यह भी पढ़ें- 


IND vs SL: 100वें मैच में हनुमा विहारी ने खेली दमदार पारी, सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ