India vs South Africa Virat Kohli Press Conference: भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी. वे हाल ही में हुए विवाद के बाद मीडिया से दूर थे. लेकिन अब वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले मीडिया के सामने आएंगे. विराट पीठ में दर्द की वजह जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.


राहुल द्रविड़ ने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच से ठीक पहले संकेत दिया था कि विराट कोहली केपटाउन टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करेंगे. बीसीसीआई की मीडिया टीम ने उन्हें उनके 100वें टेस्ट मैच के लिए अलग रखा है। कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच हुए विवाद को लेकर अभी तक भारतीय कप्तान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लिहाजा उम्मीद है कि वे इस पर कुछ प्रतिक्रिया दे सकते हैं. कोहली आज दोपहर 3.30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.


Virat Kohli: घर में ये खास पानी पीते हैं विराट कोहली, जानें क्या हैं इसके फायदे


केपटाउन में खेले जाने वाला मैच विराट के करियर का 99वां टेस्ट होगा. वे वांडरर्स में नहीं खेल पाए थे. मीडिया से दूर रहने के बाद विराट अब सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं. हालांकि यह देखना होगा कि वे सौरव गांगुली से जुड़े सवालों पर क्या जवाब देते हैं. 


Cricket Talks: क्रिकेट या राजनीति? Harbhajan ने बताया अपना फ्यूचर प्लान


बता दें कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट ने अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 166 पारियों में 7854 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 27 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है. इसके साथ-साथ उन्होंने 254 वनडे मैचों में 12169 रन बनाए हैं. कोहली ने वनडे में 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने लंबे समय से शतकीय पारी नहीं खेली है.