(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फैंस के नाम विराट का स्पेशल VIDEO मैसेज, IPL10 में वापसी को लेकर दिया बयान
नई दिल्ली: टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर जल्दी लौटने का वादा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जल्द से जल्द ठीक होकर वापस मैदान पर लौटने की बात करते नज़र आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान घायल हुए विराट के आईपीएल के शुरूआती मैचों में नहीं खेलने की खबर से फैंस में काफी निराशा थी. जिसके बाद आज कप्तान विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनके साथ उनका कुत्ता भी नज़र आ रहा है.
विराट वीडियो में कह रहे हैं कि 'एक कारण जिसकी वजह से मैं कुत्तों को पसंद करता हूं, मैं वापसी के लिए जमकर मेहनत और ट्रेनिंग कर रहा हूं और ये(कुत्ता) मेरे साथ यहां आकर बैठा है. मैं मैदान पर वापस आने का इंतज़ार नहीं कर पा रहा हूं, मैं अपने उन सभी फैंस को ऐसे वक्त में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद करते हुए कहना चाहता हुं कि आरसीबी को सपोर्ट करें और मैं जल्द ही मैदान पर वापस आने वाला हूं.'
Unconditional love 😍🐶🐶😍. Thanks for the concern and the wishes people. Keep supporting @RCBTweets for a strong start. 🔝💪🏼 #PlayBold #IPL10 pic.twitter.com/koTVKv1DNg
— Virat Kohli (@imVkohli) April 2, 2017
विराट कोहली आरसीबी की टीम के कप्तान हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट आई जिसकी वजह से वो टेस्ट सीरीज़ के आखिरी और अहम टेस्ट मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. विराट कोहली ने सीरीज़ के दौरान और ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद ये साफ कर दिया था कि वो जब तक पूरी तरह से 100 फीसदी फिट नहीं हो जाते वो मैदान पर नहीं उतरेंगे.
विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर कितने सतर्क हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विराट कोहली अपनी फिटनेस की बदौलत ही आज वर्ल्ड क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं.
टीम इंडिया को आईपीएल के लंबे शेड्यूल के बाद जून महीने में चैंपियंस ट्रॉफी में भी जाना हैं जहां पर टीम इंडिया विराट की कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगी.
आईपीएल के दौरान शुरूआती मैचों में विराट की गैर-हाजिरी में कुछ और खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ रहे हैं जो कप्तानी में टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.