Virat Kohli Property: मुंबई में 34 तो गुरुग्राम मे 80 करोड़ का घर, जानें कोहली की कमाई के साथ कार कलेक्शन
Virat Kohli House: विराट कोहली की सालाना इनकम करोड़ों में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ एक हजार करोड़ के पास पहुंच गई है.
![Virat Kohli Property: मुंबई में 34 तो गुरुग्राम मे 80 करोड़ का घर, जानें कोहली की कमाई के साथ कार कलेक्शन virat kohli property net worth 1050 crore car collection house in mumbai gurugram price Virat Kohli Property: मुंबई में 34 तो गुरुग्राम मे 80 करोड़ का घर, जानें कोहली की कमाई के साथ कार कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/18/db15bf08392b5f2011d0d6b9c26517da1687082806700344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Net Worth Car Collection: विराट कोहली विश्व के टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. कोहली से जुड़ी हाल ही में एक दिलचस्प खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ एक हजार करोड़ के पार पहुंच गई है. कोहली की सालाना इनकम करोड़ों में हैं. उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं. इसके साथ-साथ कोहली का कई ब्रांड्स के साथ टाई-अप भी है. कोहली का गुरुग्राम में एक बंगला है, जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है.
कोहली को लेकर दुनिया के अखबार और मैग्जीन्स खबर लिखते हैं. हाल ही में स्टॉक ग्रो ने कोहली को कवर पेज पर छापा है. इसके मुताबिक कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपए है. कोहली को टीम इंडिया से सालाना 7 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में मिलते हैं. वे एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए और वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपए लेते हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए 3 लाख रुपए लेते हैं. कोहली को टी20 लीग मैच के लिए 15 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं.
विराट ने 8 स्टार्टअप्स को फंड किया है. वहीं उनका 18 ब्रांड्स के साथ टाई-अप है. कोहली का खुद का भी ब्रांड है, जो कि कपड़ों और जूतों के लिए जाना जाता है. कोहली के घर की बात करें तो उनके गुरुग्राम वाले बंगले की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है. वहीं मुंबई में 34 करोड़ रुपए का बंगला है. कोहली के कार कलेक्शन में ऑडी, रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर और ऑडी शामिल हैं.
बता दें कि टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. कोहली इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जा सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. भारत टेस्ट के बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगा. 27 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा. वहीं इसके बाद 3 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें : Rinku Singh: सिंगल हैं KKR के रिंकू सिंह या है कोई गर्लफ्रेंड? स्टार बल्लेबाज़ ने खुद किया बड़ा खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)