Virat Kohli and Gautam Gambhir Press Conference: भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू होना है. उससे एक दिन पहले विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक-दूसरे से वार्ता की और इस इंटरव्यू सेशन को खूब पसंद किया जा रहा है. दोनों ने एक-दूसरे से कई रोचक सवाल पूछे, लेकिन इंटरव्यू सेशन के अंत में विराट ने रोहित शर्मा से एक सवाल पूछा, जो खूब वायरल हो रहा है.


जब यह इंटरव्यू सेशन खत्म होने वाला था तब गौतम गंभीर ने विराट कोहली से कहा, "विराट, अगले मेहमान रोहित शर्मा होंगे. ऐसा कौन सा सवाल है, जो आप चाहते हैं कि मैं रोहित से पूछूं." इसके जवाब में विराट ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मेरा रोहित से एक साधारण सा सवाल है कि सुबह भीगे हुए बादाम खाते हो या नहीं?"


रोहित शर्मा के भुलक्कड़पन पर तंज


यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रोहित शर्मा अपने भुलक्कड़पन के लिए अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. ऐसे भी किस्से सुनने को मिलते रहे हैं कि वो अपना मोबाइल फोन, कभी पासपोर्ट तो कभी अन्य महत्वपूर्ण चीजों को होटल के कमरों और एयरपोर्ट में रखकर भूल जाते हैं. विराट कोहली ने बादाम का सवाल पूछ कर 'हिटमैन' के भुलक्कड़पन पर ही निशाना साधा है.


रोहित यहां तक कि कई बार यह भी भूल गए थे कि टॉस जीतने के बाद उन्हें बैटिंग लेनी थी या बॉलिंग. यह माना जाता है कि बादाम खाने से याददाश्त तेज हो जाती है. विराट द्वारा पूछे गए सवाल के बाद गौतम गंभीर ने भी मजाक करते हुए रोहित शर्मा पर तंज कसा. टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि रोहित कहीं सुबह के 11 बजे के बजाय रात के 11 बजे ना आ जाए.


यह भी पढ़ें:


'आज कल रिटायरमेंट मज़ाक..., क्या टी20 से संन्यास वापस लेंगे रोहित शर्मा? हिटमैन ने दिया ये जवाब