Virat Kohli Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. दरअसल, पिछले लंबे समय से विराट कोहली का बल्ले के साथ खराब फॉर्म जारी है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक तकरीबन 3 साल पहले बनाया था. हालांकि, एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 59 रनों की पारी फॉर्म में आने का संकेत जरूर दिया है. अब रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी.
हाई एल्टीट्यूड मास्क लगाकर तकरीबन 10 मिनट तक दौड़े कोहली
एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की भिड़त 4 सिंतबर होगी, लेकिन इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में विराट कोहली ट्रेनिंग सेशन में बैटिंग की प्रैक्टिस करने के बाद कोहली वापस मैदान में आए और उन्होंने तकरीबन 10 मिनट तक दौड़ लगाई. विराट कोहली इस दौरान मुंह पर एक हाई एल्टीट्यूड मास्क में नजर आए. गौरतलब है कि हाई एल्टीट्यूड मास्क ऊंचे पहाड़ों की चढ़ाई करने वाले लोग लगाते हैं.
रविवार को भारत और पाक का मैच
दरअसल, हाई एल्टीट्यूड मास्क को लगाने पर सांस लेने में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन इस मास्क को लगाकर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तकरीबन 10 मिनट तक दौड़ लगाई. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली को आराम दिया गया था. इस टूर्नामेंट पूर्व भारतीय कप्तान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 35 रनों की अहम पारी खेली, जबकि हांगकांग के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 59 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2022 Super-4: पाकिस्तान के खिलाफ इस 'स्पेशल सेंचुरी' पर होगी विराट कोहली की नजर, जानें