Virat Kohli Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले चरण के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू होने वाले हैं. विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी करेंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब पूरा भारतवर्ष जानना चाहता है. हाल ही में एक अपडेट सामने आया था कि विराट ने अब तक दिल्ली टीम मैनेजमेंट से संपर्क तो नहीं साधा है, लेकिन वो राजकोट जाकर टीम का साथ जरूर दे सकते हैं. मगर अब टाइम्स ऑफ इंडिया अनुसार कोहली को गर्दन में दर्द की समस्या है, जिसके चलते उनके डोमेस्टिक क्रिकेट रिटर्न पर संदेह बना हुआ है.
TOI ने दावा किया है कि विराट कोहली को गर्दन में दर्द की समस्या है, जिसके लिए उन्होंने इंजेक्शन भी लगवाया है. विराट डोमेस्टिक लेवल पर दिल्ली के लिए खेले हैं और काफी अधिक संभावनाएं हैं कि वो 23 जनवरी से शुरू हो रहे सौराष्ट्र के खिलाफ मैच को मिस कर सकते हैं. बाकी चीजें DDCA का आधिकारिक स्टेटमेंट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएंगी. अच्छी बात यह है कि गर्दन में दर्द की समस्या के बाद भी विराट टीम इंडिया को जॉइन कर सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली-सौराष्ट्र मैच 23 जनवरी से शुरू होगा, मगर दिल्ली की टीम 20 जनवरी को राजकोट के लिए रवाना होगी और मैच से पहले पूरी टीम 2 कड़े अभ्यास सत्र करने वाली है. एक डीडीसीए अधिकारी ने कहा कि कोहली के दिल्ली टीम को जॉइन करने की उम्मीद काफी अधिक है, लेकिन वो खेलेंगे या नहीं इसका फैसला बाद में किया जाएगा. 17 जनवरी को दिल्ली टीम को लेकर एक मीटिंग करवाई जानी है, जो अरुण जेटली स्टेडियम में होगी. इसी मीटिंग में दिल्ली की टीम पर मुहर लगाई जा सकती है. बताते चलें कि ऋषभ पंत का नाम पहले ही कन्फर्म हो चुका है कि वो सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: