2011 के वर्ल्ड कप की कामयाबी से भी बड़ी है ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत: विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल के दौरान करीब 13 कप्तानों के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया का दौरा किया. लेकिन कोहली के अलावा कोई भी कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत का करिश्मा करने में कामयाब नहीं हो पाया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया. सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. आजाद भारत के 71 सालों के इतिहास में यह पहला मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज में जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने को कप्तान विराट कोहली ने अपनी करियर की सबसे बड़ी कामयाबी बताया है. इतना ही नहीं विराट कोहली ने इस जीत को अपने लिए 2011 की वर्ल्ड कप जीत से भी बड़ा बताया.
मैच ड्रॉ होने के बाद कोहली ने कहा, "यह मेरी उपलब्धियों की सूची में सबसे ऊपर होना चाहिए. हमने 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था और मैं उस समय भारतीय टीम में सबसे युवा खिलाड़ी था. मैंने लोगों को उस जीत के बाद अपने आसपास भावुक होते हुए देखा था लेकिन मुझे उनकी भावुकता महसूस नहीं हुई लेकिन हमने जो यहां हासिल किया है वह पहले कभी हासिल नहीं किया. यह जीत हमें एक भारतीय टीम के रूप में अलग पहचान देगी."
टीम के कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट सीरीज की जीत को अपने लिए संतुष्टी देने वाला बताया. उन्होंने कहा, 'यह जीत मेरे लिए 1983 के वर्ल्ड कप की जीत से भी बड़ी है. क्योंकि टेस्ट मैच को क्रिकेट के सभी प्रारुपों में सबसे मुश्किल माना जाता है.'
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल के दौरान करीब 13 कप्तानों के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया का दौरा किया. लेकिन कोहली के अलावा कोई भी कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत का करिश्मा करने में कामयाब नहीं हो पाया था.