Virat Kohli & Ravindra Jadeja: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा. हालांकि, भारतीय टीम 1-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रही. दरअसल, पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के पांचवें दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया. बहरहाल, इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों संग अपना अनुभव साझा करते नजर आए. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. विराट कोहली वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज एलिक एथांजे संग नजर आ रहे हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज जोमेल वरिक्कन को गेंदबाजी टिप्स देते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मोहम्मद सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच
वहीं, भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दरअसल, वेस्टइंडीज की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट झटके थे. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 438 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम महज 255 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित की. इस तरह वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य था. वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 76 रन बनाए, लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें-