Dinesh Karthik Retirement: पिछले दिनों दिनेश कार्तिक ने अपने रिटायरमेंट का एलान किया. इस तरह दिनेश कार्तिक के तकरीबन 20 साल लंबे करियर का अंत हुआ. दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. बहरहाल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने दिनेश कार्तिक के रिटायरमेंट पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली के अलावा दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लिकल उनके बारे में बात करती नजर आ रही हैं.


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो


इस वीडियो में दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लिकल शुरूआती दिनों को याद कर रही हैं, जब दोनों पहली बार जिम में मिले थे. दीपिका पल्लिकल कहती हैं कि 2013 का साल था... हमलोग पहली बार जिम में मिले थे, इसके अलावा हम साथ ट्रेनिंग करते थे. साथ ही वह आगे कह रही हैं वह वक्त ऐसा था जब दिनेश कार्तिक भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे, हालात उनके मुताबिक नहीं थे. लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हार नहीं मानी, खुद के ऊपर कड़ी मेहनत करते रहे, इसके बाद टीम इंडिया का बुलावा आया. साथ ही आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करत रहे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऐसा रहा दिनेश कार्तिक का करियर


बताते चलें कि दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 2004 में डेब्यू किया था. इस तरह वह तकरीबन 20 साल तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते रहे. दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों के अलावा 94 वनडे और 60 टी20 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा वह आईपीएल में रिकॉर्ड 257 मैच खेले. आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लॉयंस का हिस्सा रहे.


ये भी पढ़ें-


'उसने मुझे बताया कि IPL टीम में राजनीति है तो भारतीय...', केएल राहुल ने जस्टिन लैंगर को कोच बनने से रोका!