Virat Kohli on Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ट्वीट किया, जिसमें वह हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को सराहते नजर आ रहे हैं.


विराट कोहली ने तीसरे वनडे के कुछ फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा है, 'यह एक शानदार रन चेज़ था और एक महान सीरीज जीत थी.' दरअसल, टीम इंडिया के सामने निर्णायक मुकाबले में टारगेट बहुत छोटा ही था लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद जिस तरह हार्दिक और ऋषभ ने भारतीय पारी को संभाला, उसी लिहाज से कोहली ने इस रन चेज़ को शानदार बताया है.






इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलर (60) के अर्धशतक और मोईन अली (34), लियाम लिविंगस्टोन (27), क्रेग ओवरटन (32) की छोटी-छोटी लेकिन अहम पारियों की बदौलत 259 रन का स्कोर खड़ा किया था. इंग्लिश टीम 45.5 ओवर में इसी स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. 72 रन तक आते-आते चौथा विकेट भी गिर गया था. यहां से ऋषभ पंत (125) और हार्दिक पांड्या (71) ने 133 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत का रास्ता दिखाया. भारत ने यह मुकाबला 42.1 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.


यह भी पढ़ें..


दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात


Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का एलान, 215 खिलाड़ी जाएंगे बर्मिंघम