(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG 5th Test: रविंद्र जडेजा ने जड़ा शतक तो खुशी से झूम उठे विराट कोहली, वायरल हुआ रिएक्शन
Ravindra Jadeja century: मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद जडेजा अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 183 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान सर जडेजा ने 13 चौके लगाए.
India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट खोकर 416 रन बनाए. भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार शतक जड़ा. मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद जडेजा अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 183 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान सर जडेजा ने 13 चौके लगाए. जडेजा के शतक पर विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश नजर आए. अब उनका रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
खुश नजर आए कोहली
79वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर जडेजा ने अपना शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 17 अर्धशतक भी लगाए हैं. जडेजा के शतक पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश नजर आए. उन्होंने तालियां बजाकर जडेजा की हौसलाअफजाई की. उनका यह रिएक्शन अब तेजी से वायरल हो रहा है. पहली पारी में विराट ने 19 गेंदों पर 11 रन बनाए थे. वहीं जडेजा 194 गेंदों पर 104 रन बनाकर आउट हुए.
#INDvsENG
— 𝔾𝕋 𝔸ℕ𝔻 ℂ𝕊𝕂 💙💛 🇮🇳 7️⃣&8️⃣ (@indian_jadeja08) July 2, 2022
King join prince celebration 🍾 👑 pic.twitter.com/KKJaqETCTD
ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
जडेजा (Ravindra Jadeja) बर्मिंघम के एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले ऋषभ पंत, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने एजबेस्टन में टेस्ट शतक लगाया है. जडेजा और पंत ने भारत की पहली पारी में शतक जड़ा है. यह दोनों ही लेफ्ट हेंड बल्लेबाज हैं. ऐसे में जडेजा ने पंत के साथ मिलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 15 साल बाद दो लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों ने भारत के लिए एक ही पारी में शतक जड़ा है. इससे पहले साल 2007 में सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने ऐसा किया था.
- एस रमेश (110) & सौरव गांगुली (125) बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद- 1999
- सौरव गांगुली (239) & युवराज सिंह (169) बनाम पाकिस्तान, बैंगलुरु- 2007
- ऋषभ पंत (146) & रविंद्र जडेजा (104) बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम- 2022*
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: रविंद्र जडेजा ने शतक लगाकर रचा इतिहास, कपिल देव और धोनी की खास लिस्ट में हुए शामिल
Stuart Broad ने रचा इतिहास, टेस्ट में 550 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने