IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में तीन दिन में ही पारी और 130 रन से जीत दर्ज की. शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ी आराम करने के मूड में नहीं है. विराट कोहली ने साफ कर दिया है उनकी टीम तीन दिन में टेस्ट जीतने के बाद एक दिन का भी आराम नहीं लेगी. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अगला टेस्ट कोलकाता में 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाना है.

पहला टेस्ट के बाद कोहली ने सोमवार को जिम में वर्क आउट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, "नो डेज ऑफ (एक भी दिन आराम नहीं)." टीम इस समय इंदौर में ही है और उसके मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है.


पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था. बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल की 243 रन की पारी के अलावा तीन बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे. वहीं मोहम्मद शमी ने मैच में 7 और अश्विन ने मैच में पांच विकेट लिए. उमेश यादव और ईशांत शर्मा की जोड़ी भी सात विकेट लेने में कामयाब रही थी.

टेस्ट चैंपियनशिप में इंडिया की स्थिति और मजबूत, 300 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन


पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह और मजबूत कर ली है. टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में 300 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन है, जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड के सिर्फ 60 प्वाइंट्स हैं. पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली भी 32 टेस्ट जीत के साथ दुनिया के सबसे सफल पांच कप्तानों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में भी मारी एंट्री