Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम ने तकरीबन 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया. इस वक्त रोहित शर्मा के नाम टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. बहरहाल, क्रिकेट फैंस के जेहन में सवाल लगातार चल रहा है कि रोहित शर्मा ने मैदान पर अपने संन्यास का ऐलान क्यों नहीं किया? अब इससे जुड़ी जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय कप्तान ने मैदान पर संन्यास का ऐलान क्यों नहीं किया?


... तो रोहित शर्मा ने इस वजह से किया ऐसा?


दरअसल, रोहित शर्मा को बखूबी पता था कि फाइनल का नतीजा चाहे जो हो, विराट कोहली ने संन्यास का फैसला ले लिया है. जब भारतीय टीम जीत गई तो विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच लेने के समय ही संन्यास का ऐलान कर दिया. लिहाजा, रोहित शर्मा ने विराट कोहली को मैच के बाद पुरस्कार वितरण में मौका दिया और अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया. हालंकि, इसके तुरंत बाद रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. साथ ही भारतीय कप्तान ने अपने संन्यास और करियर पर बात रखी.


रोहित शर्मा ने कहा कि कभी टी20 क्रिकेट से विदा लेने के बारे में सोचा नहीं था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के साथ विदा लेने से बढिया क्या हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने भविष्य के बारे में इस तरह से फैसले नहीं लेता, मुझे जो भीतर से अच्छा लगता है, मैं वही करता हूं. मैं आगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, मैंने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद भी नहीं सोचा था कि यह वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं... ने कभी सोचा नहीं था कि टी20 से संन्यास लूंगा, लेकिन हालात परफेक्ट हैं, विश्व कप जीतकर विदा लेना शानदार अनुभव है.


ये भी पढ़ें-


Ravindra Jadeja Retirement: कोहली-रोहित के बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे और टेस्ट खेलना रखेंगे जारी


T20 World Cup Final: भारत के चैंपियन बनने पर रोहित शर्मा की मां ने क्या कहा? वायरल हो रही इंस्टाग्राम स्टोरी