ICC Men’s ODI Player of the Year 2023: अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. इस बीच भारतीय और विराट कोहली के फैंस के लिए गर्व और खुशी की खबर सामने आई है. खबर ऐसी है कि विराट कोहली को बधाई देने की होड़ मच गई है. दरअसल आईसीसी ने "आईसीसी अवॉर्ड्स 2023" का ऐलान कर दिया है, जिसमें विराट कोहली को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है.


कोहली बने प्लेयर ऑफ द ईयर
कुछ सालों तक फॉर्म में उतार-चढ़ाव के बाद, विराट कोहली ने 2023 में शानदार वापसी की. आईसीसी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर विराट को 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और कैप देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. जिसके कैप्शन में लिखा था- "विराट कोहली को भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत से ठीक पहले आईसीसी पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार मिला."






2023 में कोहली के बल्ले से निकले छह शतक
35 साल के विराट ने 2023 में 27 वनडे मैचों में 72.47 की औसत और 99.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 1377 रन बनाए. उन्होंने 24 पारियों में 6 शतक और 8 अर्धशतक लगाए. उनका बेस्ट स्कोर 166* रन रहा.


उन्होंने 2023 एशिया कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, जहां उन्होंने सुपर फोर चरण के एक महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए.


कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज्यादा रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के 2003 वर्ल्ड कप में बनाए गए 673 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.


चार बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे हैं विराट कोहली
अपने अब तक के इंटरनेशनल करियर में विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में तीन बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं. विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. इससे पहले उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 और 2016 में भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनाया गया था. विराट कोहली आईपीएल में एक बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं. एक बार उन्हें आईपीएल 2016 में इस अवॉर्ड से नवाजा गया था.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup History: कब हुई थी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत? जानें किसने और कहां जीता था पहला खिताब