Virat Kohli Invited For Pran Pratishtha Ceremony: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अयोध्या में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. इससे पहले सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला था. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र संग नजर आ रहे हैं. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होना है. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे.


इन क्रिकेटरों को मिल चुका है आमंत्रण पत्र...


इससे पहले सोमवार को झारखंड बीजेपी संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने महेन्द्र सिंह धोनी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र प्रदान किया. जिसके बाद कैप्टन कूल ने आमंत्रण देने आए अतिथियों का शुक्रिया अदा किया. सचिन तेंदुलकर को 13 जनवरी को निमंत्रण पत्र मिला था. विराट कोहली के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटरों को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है.














6 हजार विशिष्ट लोगों को किया गया आमंत्रित


गौरतलब है कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन होना है. अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए 6 हजार विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड सेलीब्रेटी और मशहूर कारोबारी शामिल हैं. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे.


ये भी पढ़ें-


Chris Gayle: 'आज आपका लकी दिन है', ऐसा कहकर क्रिस गेल ने जीता सबका दिल, पूरा माजरा जान आप भी करेंगे दिग्गज की तारीफ


IND vs AFG: बैंगलोर में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग