Virat Kohli Record: टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे
T20 World Cup: विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 23 मैचों की 21 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 989 रन जड़े हैं. वह अब टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 44 गेंद पर 62 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत वह अब टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़ा है.
विराट कोहली अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 989 रन बना चुके हैं. उन्होंने 23 मैचों की 21 पारियों में इतने रन जड़े हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 89.90 और स्ट्राइक रेट 132.04 रहा है. अपनी इन 21 पारियों में विराट 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
View this post on Instagram
महेला जयवर्धने हैं टॉप पर
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम है. जयवर्धने ने 31 पारियों में 1016 रन बनाए हैं. जयवर्धने ने 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से यह रन जड़े हैं. यहां तीसरे पायदान पर क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल के नाम 965 रन दर्ज हैं.
रोहित शर्मा भी ज्यादा दूर नहीं
रोहित शर्मा भी टी20 वर्ल्ड कप में 904 रन बना चुके हैं. ऐसे में वह भी विराट कोहली से ज्यादा पीछे नहीं है. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 35 मैचों की 32 पारियों में 37.66 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात