Virat Kohli Against England: विराट कोहली का यूं तो लगभग हर टीम के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन एशिया के बाहर की टीमें को 'किंग' कोहली कुछ ज़्यादा ही पंसद करते हैं. इस लिस्ट में अंग्रेज़ों की टीम यानी इंग्लैंड भी शामिल है. भारतीय टीम 25 जनवरी से घरेलू सरज़मीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जिसमें विराट कोहली पर सभी की नज़रें होंगी. लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली के आंकड़े कैसे हैं.


टेस्ट में


इस महीने टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होनी है, इसलिए पहले टेस्ट आंकड़ों की ही बात कर लेते हैं. विराट कोहली अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 28 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 50 पारियों में बैटिंग करते हुए कोहली ने 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 235 रनों का है. 


वनडे में 


कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 36 वनडे खेल लिए हैं, जिनकी 36 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 41.87 की औसत से 1340 रन बना लिए हैं. इस दौरान भारतीय बैटर के बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 122 रनों का रहा है. 


टी20 इंटरनेशनल में


टेस्ट और वनडे के अलावा कोहली इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 20 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 39.93 की औसत और 135.66 के स्ट्राइक रेट से 639 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें 80* रनों हाई स्कोर रहा है. 


इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत दो टेस्ट से हुए बाहर 


बता दें कि भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है, जिसके शुरुआती दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया एलान हो चुका था, जिसमें कोहली भी स्क्वॉड का हिस्सा थे. लेकिन अब कोहली ने निजी कारणों के चलते शुरुआती दो टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हुए विराट कोहली, जानिए क्या है वजह?