IND vs PAK: कोहली के इस रिकॉर्ड से कांपता है पाकिस्तान, जानें कैसे बाबर की टीम के लिए सिर दर्द बन सकते हैं विराट
IND vs PAK T20WC: विराट कोहली का T20WC में PAK के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 6 मैचों में 308 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनसे पाकिस्तान कांपता है.
Virat Kohli Record against Pakistan T20WC: महायुद्ध कहें या महामुकाबला, जब भारत और पाकिस्तान मैदान पर आमने-सामने होते हैं तो घड़ी की सुइयां थम जाती हैं. 9 जून को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड दमदार है. या यूं कहें कि हर बार विराट कोहली पाकिस्तान के लिए काल बनकर सामने खड़े हो जाते हैं.
विराट कोहली का ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के लिए बना सिरदर्द
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली 2012 से टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. तब से पाकिस्तान ने एक मैच जीता है और भारत ने 4 मैच जीते हैं. इनमें से विराट कोहली तीन मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं. इसके अलावा विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ चार बार अर्धशतक लगाया है, जिसमें टीम इंडिया ने तीन मैच जीते हैं. जब भी भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता है, विराट कोहली नाबाद रहे हैं.
- कोहली का प्लेयर ऑफ द मैच है पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2012, 2016 और 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं और तीनों ही बार टीम इंडिया ने मैच जीता है. - कोहली का अर्धशतक, पाकिस्तान की हार का संकेत
जब से विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं, तब से कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चार अर्धशतक लगाए हैं. ये अर्धशतक विराट के बल्ले से टी20 वर्ल्ड कप 2012, 2016, 2021 और 2022 में आए हैं. इनमें से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जीत मिली है. बाकी तीन एडिशन में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता है.
टी20 वर्ल्ड कप विराट कोहली का अर्धशतक जीत/हार 2012 78*(61) जीत 2016 55*(37) जीत 2021 57(49) हार 2022 82*(53) जीत - टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के नाबाद रहने पर हारा है पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2012 में विराट ने 61 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए थे. 2014 में विराट ने 32 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए थे. 2016 में विराट कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए थे और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे. खास बात यह है कि इन सभी एडिशन में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता है.