Virat Kohli against spin average: अभी एक साल पहले की ही बात है जब विराट कोहली 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने महज 11 वनडे मैचों में 765 रन बना डाले थे. मगर जैसे ही साल 2024 शुरू हुआ, विराट पर खराब फॉर्म हावी हो गई. केवल विराट ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी खासतौर पर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ फंसते दिखे हैं. साल 2022 के बाद भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन के खिलाफ टेस्ट आंकड़े देखें तो विराट कोहली इस फेहरिस्त में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा से भी पीछे हैं.
रोहित शर्मा के खराब आंकड़े
कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2022 से अब तक कुल 18 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 1,104 रन हैं. मगर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनके आंकड़े बहुत खराब हैं. साल 2022 से लेकर अब तक 'हिटमैन' ने 23 पारियों में स्पिन गेंदबाजों का सामना किया है, जिनमें उनके बैट से 553 रन निकले हैं. इस दौरान उनका औसत महज 30.72 का रहा है, लेकिन इससे भी खराब बात यह है कि स्पिन बॉलर्स के खिलाफ वो 23 पारियों में से 18 बार आउट भी हो चुके हैं.
विराट कोहली भी रहे हैं फिसड्डी
स्पिन बॉलिंग के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो साल 2022 के बाद उन्होंने 24 पारियों में 583 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 34.29 का रहा और वो 24 पारियों में से 17 मौकों पर आउट भी हुए हैं. कोहली इतनी खराब फॉर्म में हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिचेल सैंटनर की फुल-टॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे. इस साल कोहली पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 245 रन ही बना सके हैं. इन 5 टेस्ट मैचों में उनका औसत मात्र 27.22 का रहा.
स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ यहां तक कि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी विराट और रोहित से आगे हैं. साल 2022 से लेकर अब तक कुलदीप यादव ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ 7 पारियों में 38 के औसत से 114 रन बनाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने 23 पारियों में 40.33 के औसत से 605 रन बनाने में सफलता पाई है.
यह भी पढ़ें:
43 की उम्र में कैसे 30 साल के दिखते हैं एमएस धोनी? थाला ने खुद रिवील कर दिया सीक्रेट