विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का एलान किया है. बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली ने ना सिर्फ इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाई बल्कि इस दौरान वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पांच बल्लेबाजों में भी बने रहे. विराट कोहली हालांकि इंडिया को अभी तक आईसीसी का खिताब नहीं दिला पाए हैं.


विराट कोहली ने अब तक 90 टी20 मुकाबले खेलते हुए करीब 52 के औसत और 139 के स्ट्राइक रेट के साथ 3159 रन बनाए हैं. 2016 में कप्तानी का जिम्मा संभालने के बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी में हालांकि थोड़ी गिरावट देखने को मिली. कप्तान बनने से पहले तक विराट कोहली ने 45 मैचों में 57 के औसत से 1657 रन बनाए, जबकि कप्तान बनने के बाद उन्होंने 45 मैचों में करीब 49 के औसत से 1502 रन बनाए. 


धोनी के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद इंडिया ने 67 मैच खेले जिनमें से 45 में विराट कोहली ने हिस्सा लिया. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पिछली पांच टी20 सीरीज जीतने में कामयाब रही है. 45 मैचों में कप्तानी करने वाले विराट कोहली को इंडिया में केले गए 23 में से 13 मैचों में जीत मिली, जबकि विदेश में उनकी कप्तानी में टीम 22 में से 16 मैच जीतने में कामयाब रही. 


आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं विराट कोहली 


बतौर कप्तान बेहतरीन रिकॉर्ड होने के बावजूद विराट कोहली अब तक भारत के लिए कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं. कोहली हालांकि अक्टूबर-नवंबर में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. विराट कोहली के पास खिताब जीतकर टी20 की कप्तानी से आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका है.


टी20 में टीम इंडिया का नया कप्तान बनने की रेस में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है. रोहित शर्मा ने अब तक 19 टी20 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली है जिनमें से 15 में जीत मिली है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में रोहित टीम की अगुवाई करते हुए नज़र आ सकते हैं.  


IPL 14 के दूसरे हिस्से में नई शुरुआत करेगी Delhi Capitals, कोच पोंटिंग ने बनाया खास प्लान