Virat Kohli Record: T20I में कोहली ने जड़े हैं सबसे ज्यादा नाबाद अर्धशतक, रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बाबर आजम
T20 World cup 2022: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे टी20 में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने के बाद नाबाद रहने वाले खिलाड़ी हैं.
T20 World cup 2022 Virat Kohli Team India: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होने वाला है. इसके लिए कई टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी यहां मौजूद है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इस बार विश्वकप में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं. लेकिन विराट कोहली का एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.
कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार नाबाद अर्धशतक (50 या इससे ज्यादा रन) जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली अर्धशतक लगाने के बाद कुल 19 बार नाबाद रहे हैं. इस मामले में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रिजवान ने 11 बार नाबाद रहे हैं. वहीं बाबर आजम 10 बार नाबाद रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. वे 9 बार अर्धशतक लगाने के बाद नाबाद रहे हैं. जबकि इंग्लैंड के जोस बटलर इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं. वे 8 बार नाबाद रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित भी 8 बार नाबाद रहे हैं. लिहाजा वे बटलर के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि टी20 विश्वकप 2022 का 16 अक्टूबर से आगाज होगा. इसका पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 6 नवंबर को खेलेगी. यह मैच भी मेलबर्न में ही आयोजित होगा.
टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक नाबाद 50+ स्कोर -
- 19 - विराट कोहली
- 11 - मोहम्मद रिज़वान
- 10 - बाबर आजम
- 9 - डेविड वॉर्नर
- 8 - जोस बटलर
- 8 - रोहित शर्मा
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: रविवार को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान करेगी BCCI, इन दो तेज गेंदबाजों की दावेदारी मजबूत