Virat Kohli: वनडे में विराट कोहली के लिए सबसे शानदार और यादगार रहा साल 2023, हैरान कर देंगे सारे रिकॉर्ड्स
Virat Kohli in ODIs: विराट कोहली के लिए 2023 का साल वनडे फॉर्मेट में कमाल का रहा है. यह शायद उनके करियर का सबसे अच्छा, और यादगार साल रहा है. आइए हम आपको उनके कुछ हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड बताते हैं.
Virat Kohli in 2023: विराट कोहली के लिए 2023 का साल काफी शानदार रहा है. खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में विराट के लिए 2023 शायद उनके करियर का सबसे अच्छा और यादगार साबित हुआ है. उन्होंने इस साल सिर्फ वर्ल्ड कप का फाइनल मैच नहीं जीता, बाकी उसके अलावा उन्होंने पूरे साल खूब रन बनाए हैं, और अवॉर्ड जीते हैं. 2019 से 2022 के बीच में एक भी शतक ना लगाने वाले विराट कोहली ने फॉर्म में ऐसी वापसी की है, जो शायद ज्यादातर क्रिकेटर अपने सपने में ही देख कर पाते हैं.
विराट कोहली के लिए यादगार रहा 2023
वनडे फॉर्मेट में विराट का फॉर्म पहले से भी ज्यादा अच्छा रहा है. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए, और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना दिया. विराट इससे पहले 2011, 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेल चुके थे, लेकिन 2023 में ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब विराट के लिए 2023 में वनडे करियर का सफर खत्म हो चुका है, क्योंकि इस साल में टीम इंडिया को सिर्फ एक वनडे सीरीज और खेलनी है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में ही होगी, लेकिन उस सीरीज का हिस्सा विराट कोहली नहीं है. ऐसे में विराट कोहली के लिए इस साल का वनडे सफर खत्म हो गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि इस पूरे साल में विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में क्या-क्या किया है.
वनडे फॉर्मेट में लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
- 2023 में विराट कोहली ने कुल 23 वनडे मैचों की पारियां खेली हैं, जिनमें 72.47 की औसत, और 99.14 की स्ट्राइक रेट से कुल 1,377 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 6 शतक, और 8 अर्धशतक लगाए हैं.
- 2023 वर्ल्ड कप में ही विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक की बराबरी की.
- 2023 वर्ल्ड कप में ही विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा 50 वनडे शतक का रिकॉर्ड बना दिया.
- 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप का खिताब भी मिला.
- किसी एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.
- 2023 वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने कुल 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की औसत, और 90.31 की स्ट्राइक रेट से कुल 765 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए, जबकि उनकी बेस्ट पारी 117 रनों की रही थी.
- 2023 में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
वनडे के अलावा टेस्ट, टी20 और आईपीएल में भी विराट कोहली के लिए 2023 का साल काफी अच्छा साबित हुआ है. इन सभी रिकॉर्ड्स को देखते हुए हम ऐसा जरूर कह सकते हैं कि विराट कोहली के करियर में साल 2023 काफी अच्छा रहा है, और खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में यह शायद उनका सबसे अच्छा और यादगार साल बन गया है.