धोनी को बताने की जरूरत नहीं है कि कैसे खेलना है: विराट कोहली
किंग्स्टन (जमैका): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन के इस मौके पर धोनी को हर तरफ से बधाई संदेश मिल रही है लेकिन इस मौके पर टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने उन्हें एक खास गिफ्ट दिया है.
जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-1 से वनडे सीरीज जीतकर माही को यह खास तोहफा दिया है. इतना ही नहीं मैच खत्म होने के बाद कोहली ने धोनी के आलोचकों को भी करारा जबाव दिया है.
दरअसल सीरीज के चौथे मैच में धोनी की धीमी बल्लेबाजी को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी. जिसकी वजह से टीम इंडिया 11 रनों से मैच हार गई थी. धोनी ने इस मैच में 114 गेंदों में 54 रन बनाए थे.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने धोनी को लेकर कहा, ''धोनी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि कैसे खेलना है. वह गेंद को अच्छा मार रहे हैं. आपको उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि किस परिस्थति में कैसे खेलना है और किस तरह से पारी को आगे बढ़ाना है."
कोहली ने कहा, "आपको देखना होता है कि विकेट कैसा है. मैं अभ्यास में स्पिनरों को मारने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैच में नहीं मार सका क्योंकि विकेट शॉट्स खेलने के लिए अच्छा नहीं था. बीच में जो विकेट थी वह काफी अच्छी थी."
कोहली ने कहा, "आप अभ्यास में बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी को परख नहीं सकते. क्योंकि आपको नहीं पता कि मैच में किस तरह की विकेट मिलने वाली है." कोहली ने कहा कि धोनी का धीमी बल्लेबाजी करना जरूरी था क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी.
उन्होंने कहा, "अगर पिच में उछाल अच्छा नहीं है तो जाहिर सी बात है कि आपको गेंद को रोकना होगा और स्ट्राइक रोटेट करनी होगी. वह उस मैच में ही स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए जबकि उससे पिछले मैच में उन्होंने 70-80 रन नाबाद बनाए थे."